उत्तराखंड

उत्तराखंड विद्वत सभा ने ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

देहरादून। कल 20 जुलाई को उत्तराखंड विद्वत सभा द्वारा ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यप्रम की सफलता के लिए सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन, श्री गणेश पूजन एवं स्वस्ति वाचन के बाद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

विद्वत सभा के महासचिव आचार्य दिनेश प्रसाद भट्ट ने बताया कि, सभा के माननीय अध्यक्ष आचार्य श्री विजेंद्र प्रसाद ममगाईं जी की अध्यक्षता में क्षेत्रीय विधायक मुकेश शर्मा काऊ की गरिमामई उपस्थिति में 85 लोगों ने शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। एम डी डी ए कालोनी चंदर नगर रोड देहरादून का कम्युनटी हॉल चिकित्सा शिविर के लिए निशुल्क था

स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया, कार्यक्रम के लिए देर से संस्तुति मिली एवं काफी जद्दोहद के बाद स्थान मिल पाया। इसके बावजूद भी कार्यक्रम निर्विघ्न रूप से संपादित हुआ। स्वास्थ्य शिविर में विशेष रूप से फिजिशियन, नाक कान गला, दंत रोग , नेत्र रोग , रक्तचाप , ब्लड शुगर जैसी बीमारियों के चिकित्सक उपलब्ध थे स्थानीय पार्षद, सामाजिक पृष्ठ भूमि से जुड़े या गरीब तबके के लोगों ने उत्तराखंड विद्वत्त् सभा के द्वारा चिकित्सा शिविर आयोजन की बहुत प्रशंसा की।

समुपस्थित सभा के संरक्षक आचार्य श्री पवन शर्मा जी,  डिजिटल के माध्यम से सभा के कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने वाले सभा प्रवक्ता आचार्य श्री मुकेश पंत जी , कार्य कार्यकारणी आचार्य श्री भुवनेश थपलियालजी, सभा के आजीवन सदस्य आचार्य श्री रजनीश भट्ट जी, आचार्य श्री खुशीराम मैठाणी जी, आचार्य अरुण रतूड़ी जी , स्थानीय जागरूक जनता नर नारी, बाल वृद्ध भी कार्य क्रम में उपस्थित रहे।

अंत में सभा अध्यक्ष आचार्य विजेंद्र प्रसाद ममगाईं जी ने सभा के पदाधिकारी/ कार्यकारणी संरक्षक मंडल पूर्व पदाधिकारी आजीवन आचार्य सदस्यों, आगंतुकों एवं कार्यक्रम में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले समस्त महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *