दुःखद :- हिमालय की डायरी के संपादक सुनील अग्रवाल जी का निधन। ऋषिकेश में हुआ अंतिम संस्कार। विभिन्न पत्रकार संगठनों ने शोक व्यक्त किया
ऋषिकेश। मानव जगत, पंजाब केसरी के संवाददाता एवं हिमालय की डायरी के संपादक रहे सुनील अग्रवाल जी का लंबी बीमारी के बाद 11 जुलाई को 62 साल की उम्र में निधन हो गया है, वे अपने पीछे अपनी पत्नी, दो पुत्र और और एक पुत्री सहित भरे पूरे परिवार को छोड़ गए। उनके बड़े बेटे अमित ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी।
विभिन्न पत्रकार संगठनो द्वारा वरिष्ठ पत्रकार एवं ग्राम्यांचल पत्रकार एसोशिएशन के उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रंद्धाजलि व्यक्त गयी। वक्ताओं ने उनके आकस्मिक निधन को पत्रकार जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताया।
वरिष्ठ पत्रकार सुनील अग्रवाल ने दैनिक पंजाब केसरी,हिमालयं की डायरी,मानवजगत आदि पत्रपत्रिकाओं में संवाददाता एवं सम्पादक के रूप में कार्य किया।
पर्वतीय प्रेस क्लब एवं व्यवसायिक संस्थाओं सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने उनके निधन पर शोक संवेदनाएं प्रकट की। श्रद्धांजलि सभा मे प्रेसक्लब मुनिकीरेती के अध्यक्ष सूर्यचन्द्र सिंह चौहान,धनीराम बिन्जोला, संजय बडोला,नवीन चंद्रा,अनुराभ रतूड़ी,कृष्णा डोभाल,भगवान सिंह पंवार,आशीष लखेडा,सुदीप कपरवान,दिलीप शर्मा,भानुमित्र शर्मा,वंशीलाल नौटियाल,भानुमित्र शर्मा,ऋषि कंडवाल आदि उपस्थित थे।