उत्तराखंड

दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय आजीविका मिशन के अंर्तगत बापू ग्राम ऋषिकेश में 6 दिवसीय प्रशिक्षण

ऋषिकेश। भारत सरकार द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से 6 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन शाखा कार्यालय बापूग्राम ऋषिकेश में किया जा रहा है।

प्रशिक्षण का उद्घाटन शैलेन्द्र सिंह नेगी नगर आयुक्त, नगर निगम ऋषिकेश द्वारा किया गया, प्रशिक्षण में 20 स्वयं सहायता समूहों के कुल 40 सदस्य एवं पदाधिकारी सम्मिलित हो रहे हैं।

प्रशिक्षण में स्थानीय उत्पादों का संग्रहण, पैकेजिंग, मार्केटिंग, गोबर से बनी वस्तुओं का निर्माण, कम्पोस्ट खाद निर्माण एवं विपणन, एकल उपयोग प्लास्टिक के विकल्प के रूप में पेपर बैग बनाना, जूट एवं कपास बैग निर्माण एवं विपणन, नर्सरी तैयार करना, विरासती कचरे की कम्पोस्ट खाद बनाना आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण में  वरुण मल्होत्रा सिटी मिशन मैनेजर, आलम मैनेजर आर-सेटी, आकाश नेगी एवं श्रीमती पवित्रा आदि भाग ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *