बद्रीनाथ धाम सहित ऊंची चोटियों पर हुआ हिमपात, खिल उठे किसानों और व्यवसायियों के चेहरे
चमोली। भगवान श्री बदरीनाथ धाम में कल बर्फ से सफेद चादर से ढक गया, बर्फबारी के बाद धाम की रौनक देखते ही बन रही है। इसके अलावा औली सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई व निचले इलाकों में बारिश होने के कारण कड़कड़ाती ठंड और बढ़ गई है।
पहाड़ों में बरसात के बाद लंबे अंतराल में बारिश होने से किसानों व पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे पर रौनक दिख रही है। अब ठंड का विदा होने का समय था लेकिन, पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने के कारण जाते जाते ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।
कल शाम 6 बजे बाद औली में हल्की बर्फबारी शुरू हुई, जिससे पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे। इसके अलावा जोशीमठ क्षेत्र के आसपास की ऊंची पहाड़ियों स्लीपिंग ब्यूटी, बदरीनाथ, हनुमान चट्टी,एरा टॉप, पांगरचूली, कुंवारी पास क्षेत्र, गोरसों बुग्याल में भी हिमपात हुआ।