भाइयों का प्रेम देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध। राम भरत मिलाप ग्राम डंगला
द्वारीखाल। डबरालस्यूं पट्टी की तिमली ग्रामसभा के ग्राम डंगला में 29 मई से 6 जून तक रामलीला का आयोजन किया जा रहा है 7 जून को श्रीराम का राज्याभिषेक होगा। द्वारीखाल ब्लॉक के इतिहास में पहली बार गर्मियों में रामलीला का आयोजन किया जा रहा हैं।
ग्राम डंगला में वर्षों पहले रामलीला का आयोजन होता था, लेकिन पलायन जैसी विपरीत परिस्थितियों के कारण 2002 के बाद रामलीला का आयोजन नहीं हो पाया। रामलीला समिति के संयोजक अनिल डबराल की पहल के फलस्वरूप बीस साल सन् 2022 से पुन : रामलीला का आयोजन शुरू किया गया तब से यह आयोजन लगातार हो रहा है।
उत्तराखंड के अन्य गांवों की तरह डंगला गाँव भी पलायन की मार झेल रहा है। गांव में केवल चार युवा हैं, रामलीला के संयोजक अनिल डबराल ने इन लोगों के सामने गांव में रामलीला का आयोजन करने की इच्छा व्यक्त की। इसके बाद गांव में रामलीला का आयोजन शुरू हो गया।
इस वर्ष की रामलीला लीला दीसा ध्याणियो के लिए समर्पित है। विगत वर्षों में रामलीला का आयोजन अक्तूबर नवंबर के महीने होता था, इस वर्ष ग्रामसभा तिमली के अंतर्गत आने वाले गावों डंगला, नौबाड़ी, तिमली, कलथर, कंडवाण, बाड़ियूं गांवों की समस्त दिशा ध्याणियों को सादर आमंत्रित किया गया है। रहने खाने की व्यवस्था रामलीला समिति की तरफ से है।
रामलीला के आयोजन के कारण कई बहिन बेटियां वर्षों बाद मिल रही हैं, जिसके कारण सब लोग आनंदित हो रहे हैं। गांव में चहल पहल का माहौल है सबकी पुरानी यादें ताजी हो गई हैं, इस आयोजन के लिए समस्त क्षेत्रवासी रामलीला के संयोजक अनिल डबराल का धन्यवाद अदा कर रहे हैं।
कल की लीला में भरतजी वन में जाकर रामचंद्र जी की चरण पादुका लेकर अयोध्या वापस लौटे और रामजी की खड़ाऊ राजगद्दी पर स्थापित कर स्वयं तपस्वी जीवन शुरू कर दिया।
राम भरत मिलाप की लीला में भरत के त्याग और राम भरत के भ्रातृ प्रेम एवं कलाकारों के अच्छे अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा। राम का अभिनय अरुण डबराल, लक्ष्मण हर्षमोहन डबराल, सीता आईसा दुदपुड़ी, भरत प्रेरणा नेगी शत्रुघ्न निषादराज नवीन कुकरेती ने किया।