हरिओम आश्रम में तोड़फोड़ दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज
देहरादून। कांजी हाउस प्रकरण के बाद सामाजिक कार्यकर्ता राधा सेमवाल धोनी ने कड़वापानी स्थित हरिओम आश्रम पर भी गोवंश के साथ बर्बरता का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि हरिओम आश्रम में भी गोवंश के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है।
आपको विदित हो कि, पशुपालन विभाग ने कांजी हाउस में गोवंश की देखरेख की जिम्मेदारी कड़वापानी स्थित हरिओम आश्रम को सौंपी थी। कांजी हाउस में जिंदा गोवंश की आखें कौवे नोचकर खा रहे थे,राधा सेमवाल धोनी ने अपने साथियों के साथ कांजी हाउस जाकर वहां की स्थिति से अवगत कराया था।
हरिओम आश्रम संचालक ने राधा सेमवाल धोनी पर आश्रम में तोड़फोड़ एवं मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने राधा सेमवाल और उनके साथी मोहित बड़थ्वाल को गिरफ्तार कर लिया है।
राधा सेमवाल धोनी ने भी आश्रम संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है,उनका कहना है कि हरिओम आश्रम में गोवंश के साथ बर्बरता की जाती है। पुलिस ने मुकदमों की जांच शुरू कर दी है।