यमकेश्वर ब्लॉक में बायोमैट्रिक सत्यापन। एक कर्मचारी के भरोंसे। शिक्षक संगठन ने जताया रोष
यमकेश्वर। आज यमकेश्वर ब्लॉक के समस्त प्राथमिक,जूनियर एवं माध्यमिक विद्यालयों के कुल 165 प्रधानाध्यापकों एवं नोडल अधिकारियों के बायोमैट्रिक सत्यापन हेतु समाज कल्याण विभाग पौड़ी द्वारा सी आर सी नीलकंठ लक्ष्मण झूला में शिविर का आयोजन किया गया।
समाज कल्याण विभाग द्वारा मात्र एक कर्मचारी को उक्त कार्य हेतु लगाया गया है। जिसके कारण कार्य कछुवे की चाल से चल रहा है।
आज के दिन केवल 16/17 लोगों का ही सत्यापन हो पाया, दूरस्थ विद्यालयों से आए प्रधानाध्यापकों/नोडल अधिकारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा साथ ही विद्यालयों में पठन पाठन का कार्य भी बाधित हुआ।
राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंवर सिंह राणा व विकास खंड यमकेश्वर के संगठन अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी ने समाज कल्याण विभाग पौड़ी की कार्यशैली पर रोष जताते हुए मांग की है, कि समाज कल्याण विभाग पौड़ी छात्रहित को देखते हुए आवश्यकता के अनुसार कर्मचारियों की व्यवस्था करे। जिससे बायोमैट्रिक कार्य समय पर संपन्न हो सके।