बिजली की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में 7 मई को बिजली विभाग कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करेगा उक्रांद
कोटद्वार। उत्तराखंड क्रांति दल की शिब्बूनगर कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। सरकार क्षेत्रीय समस्याओं का निराकरण करे बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया गया। इस अवसर पर आचार्य राकेश लखेड़ा की पुस्तक “शिव शक्ति हवन पूजा पद्धति” का विमोचन यूकेडी के संरक्षक व मार्गदर्शक बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर शक्तिशैल कपरवाण द्वारा किया गया।
बैठक में नगर निगम चुनाव के संदर्भ में चर्चा हुई ,इस अवसर पर जगदीपक सिंह रावत ,हरीश द्विवेदी ,सत्य प्रकाश भारद्वाज द्वारा नगर निगम के मेयर पद के प्रत्याशी हेतु अपना दावा पेश किया ।
बैठक में प्रस्ताव पास किया गया कि बिजली विभाग द्वारा बिजली की कीमतों को बढ़ाना आम लोगों को आर्थिक रूप से प्रताड़ित करना है। गंगा ,यमुना और उनकी सहायक दर्जनों नदियां उत्तराखंड में बहती हैं ,ऊर्जा के पर्याप्त स्रोत हैं, टिहरी बांध और जल विद्युत परियोजनाएं बनी हैं । इसके बावजूद भी बिजली कीमतों में की वृद्धि की जा रही है। बिजली की बड़ी हुई दरों के विरोध में उत्तराखंड क्रांति दल 7 मई 2024 को अधिशासी अभियंता वितरण विभाग के कार्यालय में प्रदर्शन करेगा और उत्तराखंड के मूल निवासियों को निशुल्क विद्युत प्रदान की मांग करेगा।
इस अवसर पर डॉ शक्तिशैल कपरवाण ने राज्य सरकार से मांग की कि मालिनी नदी स्थित मोटाढाक पुल का निर्माण तेजी से किया जाय। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चिल्लरखाल- लालढांग मोटर मार्ग निर्माण में जानबूझकर की जा रही लापरवाही के कारण केन्द्रीय वन्य जीव संरक्षण बोर्ड से इस नेशनल हाईवे की स्वीकृति नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि मोटर नगर का निर्माण भी अधूरा पड़ा है ,उसे भी सरकार जानबूझकर नहीं बना रही है ।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत,केंद्रीय उपाध्यक्ष जगदीपक सिंह रावत , केंद्रीय महामंत्री सत्य प्रकाश भारद्वाज, केंद्रीय संगठन मंत्री हरीश द्विवेदी , प्रवेश चंद्र नवानी,भारत मोहन काला,सत्यपाल सिंह नेगी, रामचंद्र सिंह नेगी , सतपाल नेगी, सर्वेंद्र काला, रमेश चंद्र कोठारी आदि ने विचार व्यक्त किए।