उत्तराखंड

जै जै श्री राम के नारों के साथ रामचरित मानस नवाह्व पारायण पाठ का समापन, हवन, पूर्णाहुति

देहरादून। 22 जनवरी को श्रीरामचंद्र जी के अयोध्या में विराजमान होने के शुभ अवसर पर संपूर्ण राष्ट्र रामभक्ति में रंगा हुआ है। जगह जगह पूजा अर्चना के साथ साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है।

इसीक्रम में नागेंद्र सकलानी मार्ग बंजारावाला देहरादून में श्रद्धा कीर्तन मंडली के द्वारा नवाह्न पारायण का आयोजन किया गया था। नौ दिन से चल रहे रामचरित मानस नवाह्व पारायण का आज समापन के बाद पूर्णाहुति हुई।

13 जनवरी के दिन पूजा अर्चना के बाद रामायण पाठ शुरू हुआ,कीर्तन मंडली के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सबके सहयोग से नौ दिन का कार्यक्रम भक्ति श्रद्धा के साथ पूर्ण हुआ।

आज प्रात: कीर्तन मंडली के द्वारा गणेश आदि देवताओं के पूजन के बाद रामायण पाठ और फिर हवन, पूर्णाहुति,आरती, प्रसाद वितरण एवं सामूहिक भोजन के बाद जय जय श्री राम के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

कल 22 जनवरी को कीर्तन मंडली के सभी सदस्य अपने घरों में दीपावली मनाएंगे एवं एक जगह पर इकट्ठे होकर भजन कीर्तन का आयोजन करेंगी।

 

रामचरित मानस नवाह्व पारायण पाठ में पुष्पा डबराल, अंजू जोशी, रेखा बहुगुणा, सुनीता नौटियाल, मीना काला, रजनी नेगी, बिमला कंसवाल, वसुधा रावत, सुनीता नेगी, रजनी रावत, सुनीता गुसाईं, मीना डिमरी, शोभा चौहान, उमा पटवाल, सरोज गोस्वामी, मधु साही आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *