राष्ट्रीय दल मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रहे हैं- एडवोकेट जगदीश चंद्र जोशी
कोटद्वार। उत्तराखण्ड विकास पार्टी ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय दल उत्तराखण्ड के मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रहे हैं। उत्तराखण्ड विकास पार्टी के सचिव एडवोकेट जगदीश चन्द्र जोशी ने कहा कि अगर हम मुद्दों के आधार पर अपना लोकसभा सांसद नहीं चुनेंगे तो निश्चित ही पहाड़ों में पलायन और बढ़ेगा और इसके असली जिम्मेदार हम स्वयं होंगे क्योंकि हम सही समय पर सही फैसला करने के बजाय नकली भ्रमजाल में फंस कर फैसला ले लेते हैं, और ऐसे लोगों के हाथों में अपना प्रतिनिधित्व सौंप देते हैं जो एक गोद लिए गाँव की किस्मत सुधारने की बजाय और खराब कर देते हैं।
एडवोकेट जगदीश चंद्र जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में शिक्षा व्यवस्था की दयनीय स्थिति है, लगभग एक हजार सरकारी विद्यालय बंद हो गए हैं, और करीब तीन हजार बंद होने की कगार पर हैं, मगर जनप्रतिनिधियों ने इस विषय पर दो शब्द बोलने से भी परहेज किया, क्योंकि असल बात ही यह है कि राष्ट्रीय दलों का असली एजेंडा सरकारी विद्यालयों और अस्पतालों को बंद करवाना है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप पहाड़ में नजर घुमाएंगे तो पाएंगे कि शहरों और कस्बों के अस्पतालों को धीरे धीरे पीपीपी मोड में दिया जा रहा है, बाद में ये पूर्णत: निजी अस्पतालों में बदल दिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि जनता अस्पतालों के निजीकरण का विरोध न करे इसलिए उन्हें पाँच लाख तक का स्वास्थ्य कार्ड का लॉली पॉप थमाया जा रहा है। जब अस्पताल पूर्णत: निजी हाथों में चले जायेंगे तो सरकार ये लॉली पॉप योजना बंद कर देगी और आम आदमी के पास निजी अस्पतालों में लुटने के अलावा और कोई चारा नहीं होगा। भविष्य की लूट से अपने आप को बचाने के लिए आम जनता को सोच समझ कर मतदान करना चाहिए।
उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि आम जनता शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली, पानी, सड़क, पलायन, मूल निवास 1950 और भूमि कानून जैसे मुद्दों पर वोट करे ताकि उत्तराखण्ड अपने गढ़वाली कुमाऊनी समाज की रक्षा करते हुए विकास कर सके। इसलिए गढ़वाल लोकसभा सीट से अधिवक्ता आशुतोष नेगी को भारी मतों से विजय बनाएं।