बेरोजगारों की आवाज बुलंद करने वाले बॉबी पंवार के नामांकन में उमड़ा जनसैलाब। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरा पर्चा
देहरादून। देश में चुनावी बिगुल बज चुका है, उत्तराखंड में भी चुनावी सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड में बेरोजगारों की आवाज को मजबूती से आगे बढ़ाने वाले बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतर चुके हैं, आज बॉबी पंवार ने टिहरी लोक सभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र किया दाखिल किया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए बॉबी पंवार ने कहा कि चुनौतियां बड़ी है लेकिन लोग बदलाव देखना चाहते हैं। उत्तराखंड में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है। जल, जंगल , जमीन को बचाने का सवाल है। भू कानून ,मूल निवास, बेरोजगारी जैसी समस्याओं से प्रदेशवासी त्रस्त हैं।
बॉबी पंवार ने आगे कहा कि, बेरोजगार युवाओं ने जब लाठियां खाई तब जाकर सरकार नकल विरोधी कानून लाई। निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे बॉबी पंवार ने कहा कि उनकी यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।
उत्तराखंड के मतदाता राष्ट्रीय मुद्दों पर ही मतदान करते आए हैं, लेकिन आज बॉबी पंवार के नामांकन में अपार जनसैलाब उमड़ा अब देखना यह होगा कि अब उत्तराखंड के मतदाता स्थानीय मुद्दों पर मतदान करते हैं या इस चुनाव में भी राष्ट्रीय मुद्दे हावी रहेंगे।