उत्तराखंड

डॉक्टर संजय महर ने आजीविका संवर्धन के गुर सिखाए

नरेंद्रनगर। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। इस कार्यक्रम में डॉक्टर संजय महर ने छात्र-छात्राओं को होमस्टे प्रबंधन, इको टूरिज्म, साहसिक पर्यटन की ऑफ बीट विधाओं, टूर गाइड, पारंपरिक सौवेनीर शॉप से संबंधित आजीविका संवर्धन के गुर सिखाए।

 

पर्यटन में नवोन्मेष एवं आउट ऑफ बॉक्स ऑफ सोच के माध्यम से व्यवसाय नियोजन एवं रणनीति में प्रशिक्षण देते हुए डॉक्टर संजय महर ने कौशल विकास, क्षमता संवर्धन एवं संचार प्रबंधन पर भी व्याख्यान दिया। इस अवसर पर मेहुल समधिया, गणेश पांडे, शिशुपाल, मनीष, महेश, अजय एवं प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *