उत्तराखंडद्वारीखाल

द्वारीखाल एवं कल्जीखाल ब्लॉक प्रशासक द्वारा 149 वें राजकीय गेंदमेला डाडामण्डी का शुभारम्भ

द्वारीखाल। राजकीय ऐतिहासिक गेन्द्र मेला डाडामण्डी में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रशासक द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा एवं प्रशासक कल्जीखाल बीना राणा ने आज संयुक्त रूप से शुभारम्भ किया।  स्व. छवाण दत्त तिवाडी ने 149 वर्ष पूर्व डाडामण्डी गेन्द मेले की शुरुआत की थी, तब से प्रतिवर्ष यह मेला धूमधाम से मनाया जाता है।

आज विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कल मकर संक्रांति के दिन लंगूरी और भटपुड़ी के बीच गेंद खेली जाएगी।

डाडामण्डी पहुॅचने पर मन्दिर समिति के सदस्यों एवं जन प्रतिनिधियों ने प्रशासक महेन्द्र सिह राणा द्वारीखाल एवं प्रशासक कल्जीखाल बीना राणा का फूल मालाओं से स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने राजकीय गेन्द मेला समिति डाडामण्डी में उपस्थित जन समूह को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गेन्द मेला समिति का यह एक सार्थक प्रयास है। मैं स्व. छवाण दत्त तिवाडी जी को श्रद्वांजलि अर्पित करता हूं एवं उनके परिजनों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होने इस प्रथा को आजतक जीवित रखा है। हमें अपने लोक त्योहारों एवं मेला कौथिकोंं को हमेशा मनाना चाहिये जिससे हमारी संस्कृति जीवित रह सके।

इस अवसर पर गेन्द मेला समिति के संयोजक सतीश देवरानी, समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश तिवाडी, सचिव किशन लाल, कोषाध्यक्ष हरेन्द्र सिह रावत, सहसचिव मुकेश बडथ्वाल, प्रशासक कल्जीखाल बीना राणा, डॉक्टर सुजाता रावत डाडामण्डी, प्रशासक ग्राम पंचायत चन्द्रमोहन चौधरी, आशीष तिवारी, यशपाल सिह रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, सुनीता बिष्ट, प्रशासक जगमोहन देवरानी, अर्जुन सिह नेगी पूर्व प्रधान संगठन अध्यक्ष, मुन्नी देवी, उषा देवी, सतीश काला जमेली, मनोज कुलाश्री, राजीव तोमर जमेली, महेन्द्र चौहान जमेली, प्रशासक आनन्दमणी बडथ्वाल, सीमा देवी, शशी डोबरियाल, विकास खण्ड के प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजेश जोशी, समस्त ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, रोजगार सेवक मनरेगा, अधिकारी एवं कर्मचारी, चिरंजीव तिवाडी, दिवाकर बौंठियाल, सते सिह चौहान, सुरेन्द्र आर्य, आदि बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *