सिलोगी -: गहरी खाई में गिरकर युवक की मौत
द्वारीखाल। आज शाम सिलोगी क्षेत्र में एक दुखद घटना होने से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। यह शाम एक ऐसी रात लेकर आई जिसने एक नौजवान के जीवन रूपी दीपक हमेशा के लिए बुझा दिया।
ग्राम बागों निवासी विकास कोठारी अपने भांजे राहुल के साथ सिलोगी से अपने घर बागों जा रहा था। बागों धार और गुल्या मंदिर के बीच विकास का पैर फिसल गया जिसके कारण जिसके कारण वह पहाड़ी से नीचे गिर गया।
विकास के भांजे ने परिचितों को फोन द्वारा और स्वयं सिलोगी जाकर लोगों को इस घटना की जानकारी दी। लोगों ने घटना की जानकारी राजस्व विभाग को दी इसके साथ ही सिलोगी और आस पास के लोग विकास को ढूंढने लगे। गहरी खाई में विकास का क्षत विक्षत शव मिला।
पट्टी पटवारी द्वारा देर रात आवश्यक कार्यवाही के बाद मृतक शरीर को सुरक्षित स्थान पर लाने की तैयारी चल रही थी।