द्वारीखाल के कौंदा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की जान गई
द्वारीखाल। सिलोगी से लगभग 12 किमी आगे हथनूड कोठार मोटर मार्ग पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद सिंह पुत्र स्वर्गीय सोहन सिंह देवी देवताओं की पूजा में सम्मिलित होने के लिए अपने परिवार के साथ अपने गांव कुठार जा रहे थे।
आज सुबह ग्राम कौंदा के पास अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिसके कारण विनोद सिंह उनकी पत्नी तथा उनका बेटा तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी थी, स्थानीय लोगों की मदद से शवों को खाई से निकाला गया।