उत्तराखंड

आम आदमी पार्टी ने चलाया डोर टू डोर अभियान

देहरादून। आम आदमी पार्टी ने निकाय चुनाव को दमदार तरीके से लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने इस मुहिम को धार देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज आमआदमी पार्टी ने भरत सिंह लोदी के नेतृत्व में वार्ड संख्या 15 एवं 16 में चलाया जोरदार डोर टू डोर अभियान चलाया।

आम आदमी पार्टी द्वारा जनता को दी गई 15 गारंटियो को कार्यकर्ताओं जन जन तक पहुँचाने का प्रयास किया|इसके साथ ही जनता से मिस काल भी करवाई गई|

आज डोर टू डोर अभियान में जिला अध्यक्ष परवादून देहरादून अशोक सेमवाल, जिला उपाध्यक्ष व वार्ड 19 से सभासद दावेदार यामिनी आले, शादाब हुसैन, पूर्व सोशलमीडिया प्रभारी व मीडिया प्रभारी डोईवाला इकबाल मलिक, मनोज, आदि उपस्थित रहे। वार्ड के लगभग दर्जनभर लोगों ने डोर टू डोर अभियान में प्रतिभाग किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *