गूम मोटरमार्ग सुधारीकरण कार्य शुरू
द्वारीखाल। यमकेश्वर विधानसभा की ढांगू पट्टी को लगभग 20 साल पहले तक अति दुर्गम माना जाता था। यहां पर यातायात की व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण इस क्षेत्र की जनता ने अनेकों मुसीबतों का सामना किया। इस क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना वरदान साबित हुई।
सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व फौजी वीरेंद्र सिंह रावत ने भावुक होकर कहा कि प्रधानमंत्री स्व श्री अटल वाजपेयी योजना याद आती है उनके कार्यकाल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जो लागू हुई थी, उनकी जितनी तारीफ की जाय कम है।
वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आज गूम मोटर मार्ग पर सुधारी करण का काम शुरू हो गया है। इसके साथ ही कौदा से पोगठा तक मार्ग है सौन्दर्य करण भी होना है।