कैण्डुल मल्ला में कलश यात्रा के साथ गौरजा देवी सामूहिक पूजन शुरू
द्वारीखाल। आज से कैण्डुल मल्ला में काला परिवार द्वारा अपनी कुलदेवी गौरजा माता का सामूहिक पूजन किया जा रहा है, जिसमें प्रवासी लोग बड़ी संख्या में पूजा में सम्मिलित होने के लिए आए हुए है।
इस वर्ष गौरजा मंदिर का जीर्णोद्धार, यज्ञशाला, मुख्य मार्ग पर प्रवेश द्वार, मंदिर प्रांगण में भव्य भवन का निर्माण किया गया। इसी के साथ मंदिर में पुरानी मूर्ति की जगह नई मूर्ति की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है।
अनिल काला एवं सुशील काला के द्वारा मंदिर मार्ग पर अपने पिता स्व.विद्यादत्त काला एवं अपनी माता स्व. देवेश्वरी देवी की स्मृति में मंदिर मार्ग पर भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण कराया एवं महेश्वरीदेवी काला ने अपने पांचों पुत्रों के सहयोग से अपने पति स्व.मदनमोहन काला की स्मृति में मंदिर परिसर में भव्य भवन का निर्माण कराया।
आज सुबह कलश यात्रा एवं ढोल दमाऊ के साथ भगवती माता की मूर्ति को डोली में बैठाकर गांव की परिक्रमा करने के बाद मंदिर में पहुंचाया गया।
यज्ञ के मुख्य आचार्य पंडित अजय डबराल के साथ पंडित तरुण भट्ट, पंडित संतोष उनियाल, पंडित कपिलदेव बड़थ्वाल एवं पंडित सुरेश चंद्र बलूनी ने सभी देवताओं एवं कुल देवी मां गौरजा का विधि विधान से पूजन एवं दुर्गा सप्तशती का पाठ किया।
इस अवसर पर पृथ्वीधर काला, चक्रधर काला, गिरीश काला, हेमचंद काला, सुशील काला आदि कुटुंबीजन उपस्थित रहे।